Tata Avinya 2024 एक कान्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV Car हैं , जिसका Tata Passenger Electric Mobility Limited ( TPEML ) ने 29 अप्रैल 2022 को ही मुंबई मे अनावरण किया था । ये Concept Car उनका Gen 3 Arcitecture पर आधारित , जो उनका विजन हैं शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन का । अविन्या का मतलब संस्कृत में Inovation हैं ।
📖Table of Contents
Tata Avinya Interior
Tata Avinya Concept का Interior Design की बात करें तो इसमें मनुष्यों के जरुरतों के साथ ही मानव केंद्रित हैं , जो की एक संवेदी और शांतिपूर्ण यात्रा का वादा करता हैं । जिसकी कुछ विशेषताएं हैं , जो नीचे दी गया हैं : –
- इस concept कार में एक स्काई डोम हैं जो की Natural light और अंतरिक्ष को बढ़ाता हैं । जो इस कार के interior में एक आरामदायक माहौल बनता हैं ।
- Without Screen Design : Tata Avinya Concept car मे कोई भी स्क्रीन नहीं हैं , जो Future के समस्याओ को परिकल्पित करता हैं । इससे ध्यान भटकाने वाला काम करके एक तनाव मुक्त वातावरण बनाना होता हैं ।
- Aroma Diffuser : ये Concept में एक अरोमा Diffuser भी हैं , जो अलग – अलग सुगंधों से इन्टीरीअर को ताज़ा और शांत बनाता हैं ।
- Tata Avinya Concept Car की interior बहुत ही Luxurious और इसकी सीटें बहुत ही Comfortable हैं जो आपकी थकान को भी दूर कर सकता हैं ।
Tata Avinya Exterior
अगर Tata Avinya Car की Exterior look की बात करें तो इस Car की Exterior Look भी काफी Attractive और एक शानदार Look के साथ Launch होने वाली हैं । इस concept Car में Front और रियर में एक नई पहचान हैं , जो DRL part में हैं । और इस Concept Car के कलर Gentle Don के नाम से जाना जाता हैं , जो एक शांत और सुखदायक कलर मन जाता हैं गाड़ियों के लिए ।
Tata Avinya EV Price in India
Tata Avinya EV price in India की बात करें तो अभी तक Tata की ओर से भारत में इस car की कीमत का कोई पुष्टि नहीं हुआ हैं । पर कई सारे Media Reports के अनुसार यह पता चला है , कि Tata एक SUV Car हैं , जिसका price Rs. 30.00 – 60.00 लाख की आपेक्षित price Renge लॉन्च होने की उम्मीद हैं ।
Tata Avinya Launch Date in India
Tata Avinya Launch Date in India की बात करें तो अभी तक Tata Company के तरफ से कोई भी सूचना की पुष्टि नहीं हुई हैं । But कई सारे Media Reports के अनुसार यह पता चला हैं , कि Tata Company ने Tata Avinya को 2 January 2025 को India में Launch होने की उम्मीद जाहीर की गई हैं ।
Tata Avinya Specifications
इस Concept car के बेहतरीन Specificartions के बारे में नीचे दिए गए Table में दिया गया हैं , जिससे आपको काफी सारी जानकारियाँ मिल सकती हैं :
Car Category | Tata Avinya |
Overview | |
Manufacturer | Tata Passenger Electric Mobility Limited |
Production | 2025 |
Body and Chassis | |
Class | 5 – seater electric SUV |
Doors | 5 |
Powertrain | |
Electric range | 500 Kilometers |
Plug – in charging | 500 Kilometers under 30 minutes |
Dimensions | |
Length | 4300 mm ( 169.29 inches ) |
Concept Car Colour | Gentle Don |
Tata Avinya Safty Features
ईएसपी टीसी के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम से स्किडिंग और ओवरस्टीयरिंग से बचा जा सकता है । फ़ीचर विवरण एबीएस ईबीडी के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से ब्रेकिंग में स्थिरता और कंट्रोल बनता है , हिल होल्ड कंट्रोल हिल होल्ड कंट्रोल से ऊपर की ओर स्टार्ट करने पर कार को रोल बैक होने से रोका जा सकता हैएयरबैगड्राइवर और सह-चालक के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग और साइड कर्टेन एयरबैग हैं I SOFIXISOFIX से बच्चों की सीटों को सुरक्षित रूप से जोड़ा जा सकता है । इस प्रकार यह Car बहुत ही Amazing और Attractive और साथ ही लोगों को काफी पसंद आएगी ।
यह भी पढे : –https://vyrlkhabar.com/?cat=6https://vyrlkhabar.com/?cat=6
Tata Safari की ये Car वाकई में बहुत ही अनोखी हैं , जानिए इस Car की अनोखी Price ।http://Tata Safari की ये Car वाकई में बहुत ही अनोखी हैं , जानिए इस Car की अनोखी Price ।Jeep Avenger जानिए इस अनोखी जीप की शानदार Launching हमारे भारत में कब होगी ।Jeep Avenger जानिए इस अनोखी जीप की शानदार Launching हमारे भारत में कब होगी ।