Vyrl Khabar

Oppo A3 Pro Launched in India: Specifications and Price in India!

Oppo A3 Pro Launched in India: Oppo A3 Pro Smartphone 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन लुक के साथ भारत में लॉन्च किया गया हैं। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किए गए पड़ोसी देश चीन के स्मार्टफोन से यह भारतीय वेरिएंट स्मार्टफोन काफी अलग हैं। जिसकी पहचान हमें इन दोनों फोन की कैमरा हो रही हैं। चीनी वेरिएंट में इस फोन का कैमरा गोलाकार आकृति में हैं , जबकि भारतीय वेरिएंट के फोन में इसके कैमरा की आकृति आयताकार आकृति की हैं।

Oppo A3 Pro Specifications and Features

Oppo A3 Pro स्मार्टफोन अभी कल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया हैं। और इस फोन के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स काफी दमदार और बेहतरीन हैं। इस फोन की डिज़ाइनिंग काफी जबरदस्त हैं। अगर आप भी Oppo campany के इस नए स्मार्टफोन वेरिएंट का लाभ उठाना चाहते हैं यानि कि अगर आप भी नया फोन लेना चाहते हैं वो भी भारतीय वेरिएंट तो , आप इस आर्टिकल को इसके आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Oppo A3 Pro Specifications and Features

Oppo A3 Pro Specifications and Features

बात करे अगर Oppo A3 Pro Specifications and Features के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके है कि इस फोन काफी बेहतरीन – बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया हैं। जिसमें हमें इस फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच स्क्रीन के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट हैं । इस स्मार्टफोन में 1,000 निट्स पीक ब्राइट्नेस मिलने वाली हैं। Oppo A3 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimension 6300 5G SoC से लैस हैं। यह फोन Android 14 पर आधारित ColorsOS 14 के साथ आता हैं। इसमे 8 GB रैम और 256 GB तक ऑनबोर्ड स्टॉरिज के साथ आता हैं। इसके रैम को लगभग 16 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

Oppo A3 Pro Specifications and Features के बारे में और भी जानकारी को जानने के लिए नीचे दिए गए Table को जरूर पढे।

Oppo A3 Pro Smartphone
Oppo A3 Pro Smartphone Specifications
Plateform
Operater systemAndroid 14 , ColorOS 14
ChipsetMediaTek Dimensity 6300 (6 nm)
CPUOcta-core
GPUMali-G57 MC2
Display
TypeIPS LCD, 120Hz, 1000 nits (HBM)
Size6.67 inches, 107.2 cm2
Resolution720×1604 pixels, 20:9 ratio
ProtectionPanda glass
Camera
Rear Camera SetupDual,
50MP Wide
2MP Depth
FeaturesLED Flash, HDR, Panorama
Video Recording1080p@30/60fps
Front Camera SetupSingle, 8MP Wide
Video Recording1080p@30fps
Body
Dimensions165.8 x 76.1 x 7.7 mm
Weight186 g
SIMDual SIM (Nano – SIM, dual Stand – by)
IP54, dust and splash resistance
Battery
Type5100 mAh, non-removable
Charging45 wired, 50% in 30 min
Storage
Card SlotmicroSDXC
Internal Storage128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
UFS 2.2
Features
SensorsFingerprint ( Side – mounted), Accelerometer, Proximity, Compass
BrowserHTML5
MessagingSMS (threaded view), MMS, Email, Push Email, MI
ColoursMoonlight Purple and Starry Black
Oppo A3 Pro Specifications and Features

Oppo A3 Pro Price in India and Availability

Oppo A3 Pro Price in India and Availability

अब, बात करे अगर Oppo A3 Pro Price in India and Availability की तो सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि इस फोन में आपको दो वेरिएंट मिल जाएंगे। जिसमें 8 GB + 128 GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये हैं, जबकि 8 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हैं। Oppo कंपनी ने यह साझा किया है कि यह फोन लॉन्च होने के बाद अब देश में ओप्पों इंडीया अनलाइन स्टोर, ऐमज़ान , फ्लिपकार्ट के साथ – साथ चुनिंदा ओफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

ओप्पों साझा किया हैं कि HDFC बैंक , SBI Bank, IDFC First Bank और अनेक सभी बैंक के उपयोगकर्ता डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड Transection पर 10 % तक की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक ज़ीरो डाउन पेमेंट्स और नो – कॉस्ट EMI भुगतान विकल्पों का ऑफर के साथ बेहतरीन लाभ का फायदा उठा सकते हैं।

Leave a Comment