Vyrl Khabar

Nothing Phone 2A Launched Smartphone: क्या खास बात इस फोन में की भारत में काफी चर्चा में हैं ये Nothing Phone 2A स्मार्टफोन!

Nothing Phone 2A Launched Smartphone: काफी चर्चा में रहने वाला Nothing Phone 2A Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं। और सुर्खियों से पता चल हैं कि Nothing Phone 2A Blue Edition को 2 May 2024 से Flipcart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। Nothing Phone 2A भारत में तीन विशेष कलरों में उपलब्ध हैं। इस Phone का पावर यानि की इसकी Battery 5,000 mAh की हैं। जिसमें 45 W की Fast Charging Support करती हैं। यह Smartphone भारत के लिए एक विशेष फोन हैं, जिसको हम Post के अंत तक साबित कर देंगे।

Nothing Phone 2A फोन MediaTek Dimension 7200 Pro SoC पर चलता हैं और इसमेन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ फूल HD+ AMOLED Display हैं। इस बेहतरीन फोन को भारत काफी ज्यादा मात्रा में विक्रेताओ द्वारा पसंद किया जा रहा हैं। इस फोन में एक अलग लेवल की Specifications को देखने को मिल रहा हैं। अगर आप भी एक नया फोन को लेने के लिए सोच रहे हैं, तो आप इस फोन के बारे में सोच सकते हैं, और उसके लिए इस Article में अंतिम पंक्ति तक बने रहे। ताकि इस फोन की सारी जानकारियों को जान पाएंगे।

Nothing Phone 2A Price in India

Nothing Phone 2A को लॉन्च हुए लगभग एक महिना हुआ क्योंकि यह फोन March 2024 में ही लॉन्च हुआ था उस वक्त लॉन्च होने पर हैन्ड्सेट सीमित फिनिश- ब्लैक एण्ड व्हाइट कलर में उपलब्ध था। UK Brand का यह कहना हैं कि नया कलरवे भारत के लिए डिजाइन किया गया हैं। इसकी कीमत 8 GB+ 128 GB और 12 GB + 256 GB रैम और स्टॉरिज वेरिएंट 25,999 रुपया और 27,999 रुपये में उपलब्ध हैं।

Nothing Phone 2A Availability

Nothing Phone 2A फोन में अब ब्लू शेड में उपलब्ध हैं। Blue संस्करण 2 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से Flpicart पर उपलब्ध हो जाएगा। पहली बिक्री के बाद भी , नए संस्करण की भारत में अन्य रंगों विकल्पों के समान कीमत होने की संभावना हैं। इसका मतलब यह हैं कि इस Phone की कीमत 8 GB+ 128 GB और 12 GB + 256 GB रैम और स्टॉरिज वेरिएंट 25,999 रुपया और 27,999 रुपये में उपलब्ध हैं।

Nothing Phone 2A Availability

Nothing Phone 2A Specifications

Nothing Phone 2A फोन Android 14 पर आधारित Nothing OS 2.5.5 चलाता हैं और साथ ही इसमे 6.7 इंच का फूल HD+ (1,080 x 2,412Ppx) AMOLED डिस्प्ले हैं। इसकी Battery 5,000 mAh की हैं। जिसमें 45 W की Fast Charging Support करती हैं। यह फोन आपको कई आकर्षित रंगों में देखने को मिल सकता हैं। इस फोन में आपको Dual Rear Camera मिल रहा हैं और एक बेहतरीन शानदार पिक्चर्स देने वाला Front Camera मिल रहा हैं।

इस Phone के और सारे Specifications और Features को जानने के लिए नीचे Table दिया गया हैं:-

Nothing Phone 2A Smartphone Specifications
DESIGN
DisplayCorning Gorila Glass
6.7 Flexible LTPO AMOLED Display
HDR1C+ & SGS Low Blue Light
10-bit Colour depth
2412×1080 pixel Resolution at 394 ppi
1,000,000: 1Constrast ratio
BrightnessOutdoor Fullscreen Brightness 1000 nits , HDR Peak pixel brightness 1600nits
Capacity8GB RAM + 128GB memory
12GB RAM + 256GB memory
12GB RAM + 512GB memory
Dimensions
Height162.1 mm
Width76.4 mm
Depth8.6 mm
Weight201.2 g
FEATURES
Splash, Water and dust resistanceIP54
Battery4700 mAh battery size
45W PPS wired charging: full charge in 55 minutes
Software support3 years of Android updates
4 years of security patches every 2 months
ChipsetQualcomm Snapdragon 8+Gen1
4nm TSMC process
1x X2 Prime3 . 0GHz 3xA710 2.5GHz 4xA510 1.8GHZ
Andreno 730 GPU
SIM CardDual SIM
CAMERA
Rear camera50 MP, Sony IMX890 sensor
Front camera32 MP , Sony IMX615 sensor
FeaturesAdvance HDR, Motion Capture 2.0, Motion Photo, AI scene detection, Super-res Zoom, Panoram, Document Mode, Lenticular, Expert mode etc.
Video4K recording at 60 fps
1080p recording at 30 or 60 fps
Nothing Phone 2A Specifications

Leave a Comment