Vyrl Khabar

Gold – Silver Today Rate: धनतेरस पर सोना हुआ महंगा, चांदी पर 200 रुपया उछला, जानिए आज का रेट

Gold – Silver Today Rate: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज धनतेरस हैं और आज कुछ – ना – कुछ खरीदा ही जाता हैं। ज्यादातर लोग आज के दिन यानि कि धनतेरस के दिन चांदी या सोना खरीदने में शुभ मानते हैं। और आप सभी को तो यह पता हैं कि बढ़ते समय के रफ्तार में कितना कुछ बदल रहा हैं , जिसमे सोना और चांदी का दाम भी सातवें आसमान पर चढ़ा हैं। और आज तो धनतेरस भी हैं जो की आज और भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई हैं या नहीं। वैसे तो धनतेरस के दिन दीपावली ऑफर में किसी – किसी चीजों पर कुछ डिस्काउंट तो किसी चीजों की कीमत में बढ़ोतरी होती हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर आज यानि की धनतेरस के दिन सोना-चांदी के दामों में कितना बढ़ोतरी हुआ हैं। और किसी भी चीज को खरीदने से पहले आप सोना – चांदी के भाव बाजार को जान और समझ लें।

Gold Today Rate

Gold Today Rate

अब, अगर बात करे Gold Today Rate के बारे में तो आपको इस बात की पूरी तरह से जानकारी होगी कि आज धनतेरस हैं तो निश्चित ही सोना की कीमत जरूर ही बढ़ी होगी। तो चलिए जानते हैं की कितनी सोना की कीमत में बढ़ोतरी हुई हैं। आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से धनतेरस के दिन मांग बढ़ने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपये की चढ़कर 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, यह अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है। इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपए उछलकर 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का भाव 178 रुपये से बढ़कर 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं।

Silver Today Rate

अब, अगर बात करे Silver Today Rate के बारे में तो मै आपको यह बता दूँ कि चांदी का दाम आजकल काफी ऊपर तक चढ़ गया हैं। आज चांदी की कीमत 97,480 रुपये किलोग्राम हैं।

Silver Today Rate

सोना – चांदी की कीमत अलग- अलग शहरों में अलग-अलग कीमत हैं। आप इस कीमत को नीचे दिए गए TABLE के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।

CityMetalRate on October 29, 2024 (Tuesday)
MumbaiGold (24K)₹78,610/10 grams
Gold (22K)₹72,228/10 grams
Silver₹97,480/kg
KolkataGold (24K)₹78,500/10 grams
Gold (22K)₹72,197/10 grams
Silver₹97,350/kg
New DelhiGold (24K)₹78,470/10 grams
Gold (22K)₹72,169/10 grams
Silver₹97,310/kg
ChennaiGold (24K)₹78,830/10 grams
Gold (22K)₹72,508/10 grams
Silver₹97,760/kg
Gold – Silver Today Rate Major cities

मै आशा करती हूँ कि आप बहुत अच्छे से आज के इस आर्टिकल से सोना और चांदी के कीमत को समझ गए होंगे। इसी के साथ इस आर्टिकल का यही पर समाप्त करते हैं।

आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई हो आप अपने जीवन में बहुत तरक्की करे ।

धन्यवाद !!

Leave a Comment