Vyrl Khabar

BOMB Blast CRPF School in Delhi’s Rohini: जानिए दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के दीवार पर बॉम का जोड़दार धमाका के बारे में!

BOMB Blast CRPF School in Delhi’s Rohini: दिल्ली पर्वों की खुशियों में डूब ही रहा था कि अचानक एक धमाका ने पूरे दिल्ली को ही खामोश कर दिया हैं। आखिर किसकी नजर लग गई हैं दिल्ली को। अगर स्कूल पर ही बॉम्ब की धमाका होने लगा तो बच्चे कैसे खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल पर अचानक बॉम्ब फटने की आवाज आई और इस आवाज ने दिल्ली के सारे गली को ही खामोशी से भर दिया हैं।

रविवार की सुबह तारीख 20 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के दीवार पर बॉम्ब फटने की आवाज सुनाई दी जिससे लोगों की जान-माल की हानी तो नहीं हुई हैं पर आस – पास की वातावरण को दूषित करने के साथ -साथ आस – पास की गाड़ियों और दुकानों की शीशे को चकनाचूर कर दिया हैं।

BOMB Blast CRPF School in Delhi's Rohini

CRPF स्कूल में बॉम्ब के धामाका के बारे में जानने के लिए आज के इस आर्टिकल में आर्टिकल के अंतिम पंक्ति तक बने रहे। और आखिर कैसे बॉम्ब विस्फोट हुआ हैं इसके बारे में जाने।

BOMB Blast CRPF School in Delhi’s Rohini

कल यानि की 20 अक्टूबर 2024 को रविवार की सुबह 7:50 am बजे आवाज एक बॉम्ब विस्फोट की आवाज आई और तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच कर अपना कारवाई करने में जुट गई । और उसी समय से अपने कामों में लग गई हैं। कुछ देर बाद परीक्षण करने के बाद पता चला की विस्फोटक बम कोई मामूली बम नहीं हैं। ये विस्फोटक बम काफी जहरीला बम हैं।

 CRPF

इस बम के विस्फोट होने से किसी व्यक्ति की जान को तो कोई खतरा नहीं हैं , पर आसपास के वातावरण पर काफी असर पड़ा हैं , जैसे की स्कूल के बाहर ही एक गाड़ी खड़ी थी , वो गाड़ी के पार्ट्स काफी हद तक टूटे हैं। और साथ ही आसपास के दुकानों में भी अफरा – तफरी मची थी।

Leave a Comment