Vyrl Khabar

RRB NTPC RECRUITMENT 2024: आज अंतिम तारीख हैं स्नातक पदों के लिए रेलवे का फॉर्म भरने के लिए , जानिए कैसे जल्दी से फॉर्म को अप्लाइ करे !

RRB NTPC RECRUITMENT 2024: RRB NTPC का फॉर्म लगभग एक महीने से भरा जा रहा हैं और आज graduation completed छात्रों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख हैं। ऐसे में अगर कोई स्नातक पास छात्र हैं और वो चाहता हैं की आज उसका ये फॉर्म भरा जाए तो वो इस आर्टिकल में अंतिम पंक्ति तक बना रहे।

इस फॉर्म को भरने का अंतिम तारीख 13 अक्टूबर को ही बंद होने वाला था पर अभी इस तारीख को बढ़ाकर 20 अक्टूबर तक कर दिया गया हैं।

RRB NTPC RECRUITMENT 2024 का फॉर्म भरने का आज अंतिम तारीख हैं स्नातक पास छात्र – छात्राओं के लिए । और आप सभी तो इस बात को जानते ही हैं कि फॉर्म भरने अंतिम तारीख को सर्वर वैसे ही डाउन मोड में चलता हैं । ऐसे में आप कैसे इस फॉर्म को झटपट भरे बिना किसी झंझट के। तो रेलवे के इस फॉर्म को भरने के लिए आज के इस आर्टिकल में बने रहे नहीं तो ये मौके आप खो सकते हैं।

How To Apply RRB NTPC RECRUITMENT 2024

RRB NTPC RECRUITMENT 2024 परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए चरणों को पूरा कर फॉर्म भरे।

चरण 1. सबसे पहले रेलवे के ऑफिसियल वेबसाईट rrbapply.gov.in पर जाए।

चरण 2. अब, होमपेज पर अप्लाइ बटन को ढूंढ कर उस पर क्लिक करे।

चरण 3. मांगे गए विवरण को दर्ज करे और अपना यूजर आइडी और पासवर्ड बनाएं ।

चरण 4. अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।

चरण 5. सभी आवश्यक दस्तावेज़ उपयुक्त प्रारूप में अपलोड करें।

चरण 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

चरण 7. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी हार्ड कॉपी ले लें।

RRB NTPC RECRUITMENT 2024 For Graduation Post

मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 रिक्तियां

मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736 रिक्तियां

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 1,507 रिक्तियां

स्टेशन मास्टर: 994 रिक्तियां

कुल: 8,113

Leave a Comment