What is IPL: IPL एक प्रकार का खेले जाने वाला खेल हैं , जो की हमारे मातृभूमि भारत में खेला जाता हैं । IPL का Full Form Indian Premier League हैं । इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) भारत में एक पेशेवर 20-20 क्रिकेट लीग हैं। जिसमें भारतीय शहरों और राज्यों का प्रतिनिटीमों करने वाली टीमों में भारतीय टीम के , घरेलू टीम के और अंतरराष्ट्रीयों टीमों के खिलाड़ी भाग लेते हैं ।
Table of Contents
What is IPL ?
इंडियन प्रीमियम लीग जिसे IPL भी कहा जाता हैं। IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग ही हैं । इसका पूरा कार्यभार BCCI संभालती हैं। IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी । जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया था । और आईपीएल का पहला मैच अप्रैल 2008 को रॉयल चैलजर्स बैगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया था । जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की थी । और आईपीएल का पहला छक्का ब्रेडन मैकुलम ने लगाया था और जिस गेंदबाज की गेंद पर लगा था उसका नाम जदिर खान । आईपीएल मैच प्रतिवर्ष अप्रैल, मई महीने मे आयोजित होता हैं । 2023 में भी और इस बार 2024 में भी ये मैच भारत में ही होगें ।
इंडियन प्रिमियर लीग यानि कि आईपीएल का आयोजीत हर साल होता है जिसमे कुल 10 टीम हिस्सा लेती है । हर टीम एक अलग राज्य को रिप्रेजेंट करती हैं । इन टीम के नाम है कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स इलेवन, दिल्ली कैपिटल्स, चन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉइल्स संराइजर्स, हैदराबाद, लखनऊ सुपर जयान्ट्स और गुजरात टाइटन्स है ।
हर टीम अपने ओर से खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को खरीद सकती है इसके लिए वे स्वतंत्र हैं । एक-एक खिलाड़ी लखो करोड़ों में बिकते है । अब सवाल ये है खिलाड़ियों को पूरे पैसे मिलते है तो नहीं खिलाड़ियों को जीतना पेमेंट दिया जाता है उस का 10% TDS काटता है इसके बाद नियमों के मुताबिक इनकम टैक्स भरना पड़ता है ।
आईपीएल के हरेक हिस्से में बीसीसीआई की कमाई होती है आईपीएल की कमाई का मुख्य स्रोत मीडिया राइट्स और बड़करोस्टर्स टाइटस राइट्स विज्ञापन और प्रमोशन से होने वाली और आईपीएल टिकट्स से अच्छी कमाई होती हैं ।
IPL नीलामी 2024 के लिए कुल 333 players को उनकी योग्यता के आधार पर 17 भागों में विभजित किया गया है ऑल राउंडर बल्लेबाज, तेजगेंदबाज, विकेटकीपर और स्पिनर हैं ।
History of IPL
वर्ष 2007 में भारत ने (BCCI) के सदस्य ललित मोदी ने Cricket Control Board द्वारा स्थापित किया गया , 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग की स्थापना Jee entertainment Interprises द्वारा प्रदान धन के साथ हुई थी, ICL इंडिया (BCCI) क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा और कहा कि BCCI ने ICL के कार्यकारी बोर्ड में शमिल होने समिति सदस्यों के साथ खुश कोई नहीं थे और मान्यता प्राप्त नहीं था ।