Child Adhar Card Kaise Banaye : आजकल बच्चों की आधार कार्ड बनवाने में बहुत भाग – दौड़, कठिनाइओ का सामना करने के बाद भी सही आधार कार्ड बनवा पाना बहुत ही मुश्किल हो गया हैं, क्योंकि कभी बच्चे का नाम गलत तो कभी Date of Birth का गलत होना तो कभी Address गलत , या फिर कभी यहाँ जाओ तो कभी वहाँ तब जाके बन पाता हैं।
ऐसे में सरकार ने बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना आसान कर दिया हैं। सरकार ने जनता की परेशनियों को देखते हुए हालही में एक वेबसाईट को लॉन्च कर दिया हैं , जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही Child Adhar Card आसानी से बना सकते हैं , बिना किसी आधार सेंटर या साइबर कैफै का चक्कर काटे । आज हम इस Post में Child Adhar Card Kaise Banaye की सारी जानकारी साझा की हैं।
अगर आपके घर 0-5 वर्ष के बच्चे हैं और उनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना हैं तो हालही सरकार द्वारा लॉन्च किये Portal की मदद से आप घर बैठे चाइल्ड आधार कार्ड apply कर सकते हैं , जो करना बहुत आसान हैं। सरकार ने Indian Post Payment Bank के आधिकारिक पोर्टल पर आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के फीचर्स को लॉन्च किया हैं। जिससे आप घर बैठे आसानी से चाइल्ड आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
📖Contents
अगर आपके भी घर 0-5 वर्ष के बच्चे हैं और आप भी अभी तक अपने बच्चे का आधार कार्ड बनावाने के भाग – दौड़ की परेशानियों से जूझ रहे हैं , तो अब बेफिक्र हो जाइए क्योंकि भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक ऐसी वेबसाईट को Launch कर दिया हैं , जो की आपके बिना किसी भी प्रकार के घर बैठे ही आधार कार्ड बनकर कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा और खुद – ब – खुद आपके घर आ जाएगा , तो चलिए जानते हैं कि Child Adhar Card कैसे बनाए ।
Child Adhar Card Kaise Banaye
Child Adhar Card Kaise Banaye काफी आसान कर दिया है सरकार ने ! आपको बस Indian Post Payment Bank के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आधार का रजिस्ट्रेशन करना है, और आपके बच्चा का आधार कुछ दिन बाद आपके दिए गए Address पर आ जाएगा । आपको बस हमारे दिए गए कुछ स्टेप्स को Follow करना होगा और आपका Child Adhar Card बनकर तैयार हो जाएगा , नीचे हमने Child Adhar Card Kaise Banaye से संबंधित और विशेष जानकारियों को साझा की हैं।
Child Aadhar Eligibility Criteria
बच्चों के नए आधार कार्ड के लिए आपको कुछ नियमों को पालन करना होगा , तभी आप अपने बच्चे के आधार कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं :-
- बच्चा और उसके माता पिता मूल रूप से भारत के निवासी होने चाहिए ।
- चाइल्ड आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, डिसचार्ज प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक आधार कार्ड जरूर ही लगेगा ।
How To Apply
- सबसे पहले आपको Indian Post Payment Bank के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा ।
- फिर आपको सर्विस रिक्वेस्ट के Option पर जाकर IPPB Costmer पर क्लिक करना होगा , वहां आपको कई सारे Option देखने को मिलेंगे जहाँ से आपको CHILD AADHAAR ENROLLMENT पर Click करना होगा ।
- Click करने के बाद आपको वहा पर एक Form भरने का Option आएगा , जिसमें आपको अपनी सारी सही – सही जानकारियाँ जैसे – अपना Address , Mobile नंबर और साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस की सारी जानकारी बिल्कुल सही भरनी होगी ।
- उसके बाद आपको Portals द्वारा एक Phone Call आएगा , जिसके द्वारा आपके बच्चे की जानकारी पूछी जाएगी जो की आपको बिल्कुल सही -सही बताना हैं , और उसके कुछ दिनों बाद ही बच्चा का नया आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा और आपके द्वारा दिए हुए Address पर Post द्वारा आ जाएगा ।
हमने इस Artical में Child Adhar Card Kaise Banaye की सारी जानकारियाँ आपके सामने साझा की हुई हैं। अगर इस लेख में दी हुई जानकारी आपको अच्छी लगी तो Comment में जरूर बताए और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर share करें ।