Vyrl Khabar

Mayank Yadav IPL 2024 Chhakka: क्या हैं ड्रीम विकेट ? रफ्तार के बाजीगर मयंक के जवाब ने लूटी महफ़िल, जानिए मयंक यादव के इस जादूभरी गेंदबाजी का राज!

Mayank Yadav IPL 2024 Chhakka: मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से पूरी भारतवासियों को चौकना किया है, क्योंकि मयंक यादव ने IPL 2024 में अपनी जादूभरी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में तहलका मचाया हैं। इस बार IPL 2024 के क्रिकेट मैच में सबसे तेज गेंद फेकने वाले गेंदबाज बन गए हैं ( The fastest ball in IPL 2024 ) ।

Mayank Yadav IPL 2024 Fastest Ball

मयंक यादव ने इस अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस के दिल तो जीते ही जीते उसके साथ इस बार के IPL 2024 में गेंदबाजी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और फिर एक इतिहास रच दिया । RCC के खिलाफ IPL क्रिकेट मैच में लखनऊ ने शानदार गेंदबाजी की और 28 रन से जीत हासिल करने मे सफल रही।

Mayank Yadav IPL 2024 Fastest Ball

इस बार IPL 2024 में RCC के खिलाफ खेलने वाले लखनऊ के खिलाड़ी या कहे तो तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पूरे भारत में तहलका मचाया हैं और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहें । इस मैच में एक बार फिर मयंक ने अपनी तेज रफ्तार की गेंदबाजी करके विश्व विकेट को चौक दिया । इस मैच में मयंक ने 156.7 Kmph के रफ्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया हैं । इया आईपीएल मैच में मयंक सबसे तेज गेंद फेकने वाले माने जा रहे हैं ।

आपको यह भी बता दूँ कि इस मैच से इसके पहले वाले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक ने 157 Kmph के स्पीड से गेंदबाजी की थी । और ऐसे में मयंक यादव एक इतिहास को कायम कर रहे हैं ।

आपके जानकारी के लिए यह भी बता दूँ कि आईपीएल करियर के इतिहास में मयंक ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं जिसने आईपीएल मैच पहले और दूसरे दोनों ही मैचो में प्लेयर ऑफ द मैच की खिताब हासिल करने में सफलता हासिल की हैं , और इस आईपीएल मैच के बहुत अच्छे गेंदबाज माने जा रहे हैं और दोनों ही मैचो में मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हैं ।

Mayank Yadav Dream Wickets

Mayank Yadav Dream Wickets

क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दरअसल , जिओ सिनेमा पर इंटरव्यू देने के दौरान जब आकाश चौपड़ा ये उनसे पूछा की” आपका सपना कितने बल्लेबाज को आउट करने का हैं ? इसपर सवाल पर मयंक यादव ने रिएक्ट किया और जो जवाब दिया उस शानदार जवाब ने फैंस के दिल जीत लिया ।

मयंक यादव ने साफ – साफ यह जवाब दिया कि , वो सिर्फ और सिर्फ भारत के लिए खेलना चाहते हैं उनका यही सपना हैं और मयंक का कोई भी किसी भी प्रकार का ड्रीम विकेट्स नहीं हैं । जो कोई भी बल्लेबाज मेरे सामने आए उसको मुझे आउट करना हैं यही मेरा लक्ष्य होता हैं । मैं गेंद फेंकते वक्त ये नहीं सोचता हूँ की मेरा स्पीड कितना हैं बल्कि मैं ये सोचता हूँ कि मैं अपना बेस्ट कैसे दूँ । और मैं अपनी टीम को जीतने सहयोग करना चाहता हूँ । तेज गेंदबाज मयंक ने ये भी कहा कि , मैच के बाद मैं ये जरूर पूछता हूँ की मेरी स्पीड कितनी रही इस मैच में ।

Leave a Comment