SSC GD Result 2024 Answer Key : स्टाफ सिलेक्शन कॉमिसन के माध्यम से 2024 में 20 फरवरी से 12 मार्च तक SSC GD का परीक्षा को आयोजित किया गया था । परीक्षा देने के बाद सबको एक ही चीज का इंतजार रहता हैं ,वो हैं रिजल्ट। और हम ये भी मानते हैं की रिजल्ट का सबको ही इंतजार रहता हैं ।
अब , वो इंजजार खत्म हुआ क्योंकि SSC ने SSC GD Result 2024 Answer Key का लिंक आउट कर दिया हैं। जानने के लिए पेपर कैसा हुआ , परीक्षा में पास होने की कितनी संभावना हैं। ऐसे में सभी परीक्षार्थी काफी उत्साहित हैं जिसने बहुत अच्छे exam दिए हैं । सभी परीक्षार्थी कैसे अपने ऐन्सर की जांच करें। ये सब जानने के लिए आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं ।
📖Table of Contents
SSC GD Constable की परीक्षा में शामिल हुए । सभी Candidates को आंसवर की जानना काफी महत्वपूर्ण होता हैं । ऐसे में अगर आप सभी Candidiate SSC GD की परीक्षा खत्म होने के बाद अपने आंसर को प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप नीचे दिए गए नियम के माध्यम से आसानी से अपने आन्सर की पीडीएफ़ को प्राप्त कर सकते हैं।
SSC GD Result 2024 Answer Key
स्टाफ सिलेक्शन कॉमिसन के माध्यम से परीक्षा को आयोजित किया गया था जिसके माध्यम से लगभग 29 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा को दिया था और इस परीक्षा को 20 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था, जिसमे 20 फरवरी को इस परीक्षा की आरंभिक तारीख थी जो की अलग -अलग तारीख और अलग -अलग समय पर परीक्षा की गतिविधियां हो रही थी और इस परीक्षा की अंतिम तारीख 12 मार्च थी ।
SSC GD आन्सर की पीडीएफ़ को download करना जरूरी हो जाता हैं क्योंकि आप सभी Candidiate SSC GD के परीक्षा को इतने मेहनत से Prepration कर के Exam को देते हैं तो रिजल्ट का जानकारी होना तो जरूरी बनता हैं और सभी Candidiate काफी उत्साहित भी रहते हैं इस बात को लेकर की कब रिजल्ट घोषित होगा । लेकिन अब कोई घबराने की बात नहीं हैं क्योंकि SSC ने GD की Answer key को अपने Official Website पर leak कर दिया हैं और अब आप आसानी से हमारे निदेशक को Follow करके आप रिजल्ट की पीडीएफ़ को आसानी से Download कर सकते हैं।
SSC GD Cut – Off
SSC ने तो अपने कामों को पूरा कर दिया Answer Key घोषित करके और इसके साथ ही SSC GD Cut – Off को घोषित करके । क्योंकि तभी तो आप सभी Candidiate जन पाएंगे कि किस category का कितना Cut off हैं , तो चलिए SSC GD Cut – Off को नीचे दिए गए Table के माध्यम से विस्तार से जानते और समझते हैं ।
Category | SSC GD Cut – Off |
General (UR) | 138-148 |
OBC | 135-145 |
EWS | 133-143 |
SC | 127-137 |
ST | 117-127 |
Ex-Serviceman (ESM) | 69-79 |
Imformation for Download SSC GD Answer key
यदि आप सभी Candidiate अपने SSC GD Answer Key 2024 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपने SSC के बारे मे कुछ जानकारियों को एक फोरम मे दर्ज करना होगा और ऐसे ही कुछ शर्ते और नियमों का पालन करते हुए आप सभी अपने रिजल्ट को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। आपको रजिस्ट्रेसन नंबर डालना होगा । उसके बाद आप पासवर्ड दर्ज करना होगा , इसी प्रक्रिया को करते हुए आप अपने आन्सर को जांच करने के बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
How to Download SSC GD Answer key
यदि आप सभी विद्यार्थी कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम sए SSC GD के परीक्षा को दिए थे और आप उसके Answer Key 2024 की Download करना चाहते हो, तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को Follow कर आसानी से Download कर सकते हैं:-
आपको अपने ऐन्सर की को चेक करने को लिए सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के Official website – ssc.nic.in पर जाना होगा ।
इसके बाद आपको Answer Key को select करना होगा ।
अब, आपको अपलोडिंग ऑफ आन्सर की ऑफ कंप्युटर बेस्ड इग्ज़ैमनैशन ऑफ जनरल ड्यूटी कांस्टेबल 2024 option पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद , आपको लिंक फॉर Candidiate रिसपोनस शीट , टेन्टेटिव आन्सर केस एण्ड submission of represention वाला option पर Click करना होगा ।
इसके बाद आपको परीक्षा को select करना होगा ।
आपको अपनी लॉगिन पासवर्ड को दर्ज करना होगा ।
इसके बाद आपके सामने आपका Answer Key Download होकर आ जाएगा ।
अब , आप आसानी से SSC GD Answer key 2024 चेक कर सकते हैं।
हम ये उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए जरूर ही फायदेमंद साबित हुआ होगा अगर हाँ , तो आप मे जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले क्योंकि वो भी अपने SSC GD Answer key का इंतजार कर रहे होंगे ।