Royal Enfield Scram 411 Specifications details: भारतीय बाजार की एक बेहद शानदार बाइक जिसका नाम Royal Enfield Scram 411 हैं । Royal Enfield की Bike को पावर देने के लिए 411 सीसी का इंजन इसमें दिया गया हैं साथ ही यह शानदार बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और सात बेहतरीन कलर विकल्प के साथ आती हैं।
📖Table of Contents
यह बाइक रॉयल एनफील्ड की हंटर जैसी बाइक को टक्कर देती हैं । अगर आप कोई रॉयल एनफील्ड की बेहतरीन बाइक को लेना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं ,क्योंकि इस बाइक के फैशनेबल फीचर्स को जानकार को आपको हैरानी होगी । तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में की वाकई में इस बाइक में कोई बेहतरीन खासियत हैं या नहीं !
Royal Enfield Scram 411 Specifications
Royal Enfield की शानदार बाइक की बात करे तो इस बाइक में बहुत सारे बेहतरीन -बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स हैं जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर , डिजिटल ओडमीटर , एयर फ़िल्टर एलीमेंट , डिजिटल टेकोमीटर और साथ ही इसमें हैलोजन हेडलाइट , बल्ब टर्न सिंगल लैम्प , बल्ब टेल लाइट जैसी बहुत सारी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती हैं।
इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती हैं । इस बाइक के सीट हाइट 788 mm हैं , साथ ही इस बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम हैं । और भी बहुत सारी Specifications को हम नीचे दिए गए Table की मदद से जानेंगे ।
Features | Specifications |
Odometer | Digital |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Tachmeter | Digital |
Display | Yes |
Body Graphics | Yes |
Seat Type | Spilt |
Idle RPM | 1300±100RPM |
Air Filter Element | Paper Element |
Lubrication | Wet Sump |
Engine Oil Grade | Semi Synthetic SAE 15W50 API SL Grade JASO MA2 |
Royal Enfield Scram 411 Engine Specifications
Royal Enfield Scram 411 Bike को पावर देने के लिए इसमें 411 सीसी का सिंगल सीलेंडर 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन इसमें दिया जाता हैं और यह इंजन 24.31 PS की शक्ति के साथ 6500 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जेनरैट करता हैं ।
इस बाइक की मैक्स टॉर्क 32 NM के साथ 4250 और 250 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जेनरैट करके देता हैं । इंजन के साथ ही इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दी जाती । जिसमे इसको 29 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलिज निकाल कर देता हैं ।
Royal Enfield Scram 411 Rivals
Royal Enfield Scram 411 इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350, Bajaj Dominar 400, Meteor 350 और Himalayan 450 जैसे Bike से होता हैं ।
Royal Enfield Scram 411 Suspensions and Brakes
Royal Enfield Scram 411 बाइक के Suspensions और ब्रेक के काम को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोप फोर्क Suspensions एण्ड पीछे की और Monoshock के साथ लिनकेज का Suspensions के साथ इस बाइक के साथ जोड़ा जाता हैं ।
Braking System की बात करेव तो हम आपको यह बता दे कि Braking के काम को करने के लिए इसमें दो पहियों पर डूअल चैनल abs की सुविधा के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा जाता हैं ।
Royal Enfield Scram 411 On Road Price
अगर बात करे इस बाइक के कीमत के बारे में तो इस बाइक के तीन वेरिएंट्स हैं जो की हमने आपको पहले ही बता चुके हैं । तो बात करे अगर इस बाइक के पहले वेरिएंट की तो पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,43,873 लाख रुपया हैं , इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,45,903 लाख रुपया हैं और इस बाइक के तीसरे और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 2,49,963 लाख रुपया हैं।
Features | Specifications |
Mileage | 29.6 kmpl |
Engine Capacity | 411 cc |
Kerb weight | 185 Kg |
Transmission | 5 Speed manual |
Fuel Tank capacity | 15 litres |
Seat Height | 795 mm |