Vyrl Khabar

UP Board Topper List 2024: यहाँ से देखिए UP Board Topper List में Toppers का नाम और साथ में Toppers के Marks!

UP Board Topper List 2024: Utter Pradesh Madhymik Shiksha Parishad (UPMSP) के द्वारा आज तारीख 20 अप्रैल को कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया हैं । इस साल 2024 में कक्षा 10 में कुल 89.55% छात्र – छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की हैं। उत्तर प्रदेश कक्षा 10 के परीक्षा में जिन छात्र – छात्राओं ने Participate किया था ,उनको अपने रिजल्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। और आज उत्तर प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। जिसके साथ ही राज्य में टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी इसके आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई हैं ।

इस साल 2024 में लगभग कुल 29 लाख छात्र – छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बोर्ड से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। Utter Pradesh Madhymik Shiksha Parishad (UPMSP) के द्वारा 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक बोर्ड की परीक्षा ली गई थी , इस साल UP बोर्ड कक्षा दशम की परीक्षा में लगभग 29 लाख छात्र – छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अब उन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट काफी इंतजार कर रहे थे और अब छात्रों को इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं हैं , क्योंकि UP बोर्ड ने कक्षा 10 के रिजल्ट को घोषित कर दिया हैं।

UP Board 2024 कक्षा 10 कके परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 33% नंबर लाना अनिवार्य हैं और अगर किसी छात्र का 33% से कम नंबर आता हैं तो वो दुबारा कम्पार्टमेंट की परीक्षा दे सकते है। UP Board Topper List 2024 , में सीतापुर की रहने वाली Prachi Nigam ने रैंक 1 लाकर पूरे उत्तर प्रदेश में Top किया हैं। और दीपिका सोनकर ने रैंक 2 लाकर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरी स्थान पर Top किया हैं। Navya Singh , Swati Singh , Dipanshi Singh Sengar , Arpit Tiwari ने Rank 3 लाकर UP Board Topper List 2024 में अपना नाम दर्ज किया हैं।

UP Board Topper List 2024

इन टॉपर्स की Topper नीति को जानकर भविष्य में छात्र अपने लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं। और अपना भी नाम आनेवाले Topper List में अपना भी नाम दर्ज कर सकते हैं ।

UP Board Topper List 2024

Utter Pradesh Madhymik Shiksha Parishad (UPMSP) के द्वारा ली गई कक्षा 10 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया हैं। जिसमें TOP 10 छात्र – छात्राओं का परीक्षाफल नीचे दिए TABLE में हैं :

Toppers’s Name Marks
Prachi Nigam 591
Dipika Sonkar590
Navya Singh588
Swati Singh588
Dipanshi Singh Sengar588
Arpit Tiwari588
Vaishnavi587
Ishika 587
Raj Singh587
Deepika Singh587
UP Board Topper List 2024

Utter Pradesh Madhymik Shiksha Parishad (UPMSP) के द्वारा कक्षा 10 में Top करने वाली छात्राओं की संख्या सर्वाधिक हैं। जिससे यह पता चलता हैं की अब लड़कियों शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह आगे बढ़ रही हैं । और उनके अंदर कौशल विकास भी बहुत तेजी से हो रहा हैं। जिससे पूरे भारत के विकाश में भी काफी योगदान होगा ।

How to Check UP Board Class 10th Result 2024 ?

UPMSP के द्वारा आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की गई कक्षा 10 का रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओ को Follow करें।

How to Check UP Board Class 10th Result 2024 ?
  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाईट (upresult.nic.in) पर जाए ।
  • अब उसके Home Page पर आपको UP Board Class 10 Result के Option पर Click करे ।
  • अब आप अपना Roll no डालकर Result View कर सकते हैं ।
  • अब आपको बहुत आसानी से अपना रिजल्ट दिख जाएगा और आप उसे print out कर रख सकते हैं।

Leave a Comment