NEET UG Exam Admit Card 2024: भारत में जिसका भी Docter बनने का सपना होता हैं , उसको एक बहुत ही शानदार और थोड़ा कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता हैं और उस Exam का नाम i hope आप जानते हो, NEET UG नाम के Exam से होकर गुजरना पड़ता हैं और जो भी Students इस परीक्षा में अच्छे Marks से पास होते हैं, उनका Addmission एक बहुत ही जानी – मानी Medical College में दाखिला मिलता हैं । और वो अपनी Medical की Education को Complete कर, एक Docter के रूप में उभर के आते हैं और अपने व अपने परिवार के सपनों को साकार करते हैं। और हमेशा देश की सेवा के लिए किसी भी समय तत्पर रहते हैं।
📖Table of Contents
NEET UG Exam City Slip 2024 को NTA के द्वारा ऑफिसियल वेबसाईट पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा यह Exam 5 May 2024 को होने वाली हैं , पर अभी तक इसका सिटी स्लिप नहीं आया हैं। NTA के द्वारा यह बताया जा रहा हैं कि परीक्षा के पहले NEET UG Exam City Slip 2024 को NTA के ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया जाएगा, जिसको डाउनलोड कर Students अपने परीक्षा की City को देख कर निश्चित हो पाएंगे।
NEET UG Exam को Qualify करने के लिए Students को जी तोड़ मेहनत दिन – रात एक करके करनी पड़ती हैं। और लगातार कई सारे Students को Test Series देने पड़ते हैं , जिससे की विद्यार्थी अपने Prepration को और भी Boost कर पाए। इस Exam को विद्यार्थी अच्छे नंबरों से पास करके भारत के अच्छे College में Addmission लेते हैं। NEET UG Exam City Slip 2024 को NTA के आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी जाएगी। NEET UG की Exam Centre लगभग 568 है और NTA के द्वारा छात्रों को वहीं सेंटर दिया जाएगा जिस सेंटर में वो पहले से ही आवंटित ( Allotment ) किए थे।
NEET UG Exam क्या हैं ?
National Testing Agency (NTA) के द्वारा ली जाने वाली National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) Under Graduate Exam, को भारत में Medical College में प्रवेश के लिए लिया जाता हैं। और यह परीक्षा भारत में साल में दो बार लिया जाता हैं। जिसको पास करके Students भारत के Best College में अपना addmission करवा सकते हैं। NEET UG की परीक्षा में कक्षा 12 के PCM Syllabus से ही होते हैं जैसे की Physics, Chemistry , Zoology और Botany के प्रश्न पूछे जाते हैं।
How to Download NEET UG Exam City Slip 2024
NEET UG Exam City Slip 2024 को Download करने के लिए आप निम्नलिखित नियमों को follow कर सकते हैं :-
Step 1 :- सबसे पहले आपको NTA NEET की ऑफिसियल वेबसाईट (neet.ntaonline.in) पर विजिट करना होगा।
Step 2 :- अब, आपको NEET UG Exam City Slip 2024 का Option दिखेगा , जिसपर आपको click करना हैं।
Step 3 :- अब, आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि और कुछ अन्य जानकारी Fill करके Login कर दे ।
Step 4 :- अब, आपको NEET UG Exam City Slip 2024 स्क्रीन पर दिखेगा जिसको आप आसानी Download वाले Option पर Click कर Download कर सकते हैं।
I hope की आपको ऊपर दी गई सारी नियमों को समझ रहे होंगे और उन नियमों को Follow कर NEET UG Exam City Slip 2024 को Download कर परीक्षा से पहले ही अपने सिटी स्लिप को देखकर Exam में सही Time पर पहुँच पाए ।
How to Download NEET UG Exam Admit Card 2024
NEET UG Exam Admit Card 2024 को Download करने के लिए आप निम्नलिखित नियमों को follow कर सकते हैं :-
Step 1 :- सबसे पहले आपको NTA NEET की ऑफिसियल वेबसाईट (neet.ntaonline.in) पर विजिट करना होगा।
Step 2 :- अब, आपको NEET UG Exam Admit Card 2024 का Option दिखेगा , जिसपर आपको click करना हैं।
Step 3 :- अब, आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि और कुछ अन्य जानकारी Fill करके Login कर दे ।
Step 4 :- अब, आपको स्क्रीन पर Admit Card दिखेगा, जिस पर परीक्षा केंद्र का नाम , रोल नंबर , फोटोग्राफ आदि से संबंधित जानकारी दी गई होगी , जिसका आप प्रिन्ट आउट निकालकर रख सकते हैं जो की आपको Exam Centre तक लेकर जाने होंगे और साथ उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
I hope की उपरोक्त जानकारी से आपको जरूर हेल्प मिल होगा। और आप आसानी से अपना Admit Card Download कर पाए होंगे। और अपने परीक्षा वाले दिन आप अपने परीक्षा केंद्र पर समय से से पहुँच कर अच्छे से परीक्षा दे सकते हैं।