Vyrl Khabar

IPL Cricket 2024: आईपीएल में कौन अंदर, कौन बाहर!

IPL Cricket 2024: नमस्ते दोस्तों, आपको यह तो पता होगा कि भारत में अभी हम सबका पसंदीदा क्रिकेट मैच चल रहा हैं और जिसका नाम IPL Cricket 2024 हैं। और आपके जानकारी के लिए यह बता दे की इस बार का आईपीएल क्रिकेट का कोई भी मैच भारत से बाहर नहीं खेल गया, बल्कि अभी तक जीतने भी आईपीएल मैच हुआ हैं, उतना सब भारत के ही अलग-अलग स्टेडियम में खेला गया हैं, और आगे भी होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच को भारत के ही अलग-अलग स्टेडियम से मैच को खेला जाएगा।

सार

IPL 2024 का 17 वां सीजन अंतिम छोर पर हैं। जी हाँ दोस्तों, इस बार आईपीएल का कोई भी मैच विदेशों में नहीं खेला गया हैं। सारे मैच घरेलू मैच ही हैं। टूर्नामेंट के प्ले ऑफ मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे। IPL 2024 की जंग दिन-पर-दिन काफी दिलचस्प होती जा रही हैं। कुछ टीमें अभी मैदान पर बनी हुई हैं। तो कुछ रेंज से बाहर हो चुकी हैं।

IPL 2024 Cricket

विस्तार

दिन-पर-दिन इस आईपीएल मैच बढ़ती दिलचस्पी के साथ – साथ किसी को खुशी तो किसी को बहुत दुख भी पहुँचा रही हैं , क्योंकि किसी की पसंदीदा टीम इस आईपीएल क्रिकेट आगे बढ़ रही हैं तो किसी के पसंदीदा टीम इस मैच से बाहर हो रहे हैं। जी हाँ दोस्तों, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इस क्रिकेट मैच की रेस से बाहर हो चुके हैं, तो वहीं नये रिकॉर्ड्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने झंडी लगा दी। बैगलुरु के खिलाफ खेलते हुए हैदराबाद ने सबसे अधिक 287 रन बनाकर इतिहास रच दिया। जो कि आईपीएल का सबसे Highest Score हैं, तो वहीं सबसे महंगी टीम कोलकता साइट राइडर्स हैं।

IPLपॉइंट टेबल की बात करे तो कोलकता पहले नंबर पर, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, तो वही नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स, तो वहीं चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैं। वही रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर 18 May को एक बार फिर CSK के बीच भिड़ेगी जंग। तो यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ करेगी और बनेगी IPL चैम्पीयन IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई रविवार को होगा।

यह भी पढ़ें :-

IPL Cricket News 2024: चेन्नई VS राजस्थान

Leave a Comment