Vyrl Khabar

RCB vs CSK: फैंस के टूटे दिल, बेंगलुरू ने चेन्नई को 27 रनों से हराया, प्लेऑफ में दर्ज किया अपना नाम!

IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2024 के 68 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल कर लिया हैं।

IPl 2024 RCB vs CSK Match Highlights

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2024 के 68 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल कर लिया हैं। RCB Playoff में अपना नाम चौथे नंबर पर बनाई हैं। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बैंगलुरु ने चेन्नई को 27 रनों से शिकस्त दी। आरबीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद बैंगलुरु को प्लेऑफ में अपना नाम दर्ज करने के लिए चेन्नई को 200 रनों तक रोकना था। यानि, आरबीसी को प्ले ऑफ में जाने के लिए मुकाबला हर हाल में 18 रनों से जितना था लेकिन टीम ने 27 रनों से जीत हासिल की।

IPl 2024 RCB vs CSK Match Highlights

अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई । टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने विकेट को गवा दिया था। फिर टीम को दूसरा झटका भी जल्दी लग गया था, लेकिन तीसरे विकेट के लिए रचीं रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने 66 रनों की साझेदारी 41 गेंद में की। टीम को एकबर फिर जीत के करीब ला दिया था, लेकिन आखिरी में उन्हें हर का सामना तो करना ही पद गया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसी रही चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहला झटका पारी की पहली ही बाल पर लगा, जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड को ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलीयन की रह दिखाई, फिर टीम ने दूसरा विकेट तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरील मिचेल के रूप में गवा दिया। इसके बाद रचीन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी 41 गेंद पर हुई । इस साझेदारी के आखिरी में 10 वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। रहाणे ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली।

IPl 2024 RCB vs CSK Match Highlights

उसके बाद फिर चौथा विकेट 13 वें ओवर के अंतिम गेंद पर रचीन रवींद्र के रूप में गिरा , जो रन आउट हुए। उसके बाद, फिर पाँचवा विकेट का हाल कुछ इस तरह का रहा की 14 वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे 15 गेंदों में सिर्फ 07 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 119 के स्कोर पर 5 विके गवा दिए। फिर 15 वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सेंटनर आउट हो गए। और इसके बाद एमएस धोनी ने सातवें विकेट के लिए 61 रन 27 गेंद पर साझेदारी की, जिससे टीम एकबार फिर जीत के बेहद करीब आ गई, लेकिन 20 वें ओवर में धोनी के साझेदारी का भी अंत हो गया।

धोनी के आउट होते ही चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की उम्मीद भी धीरे – धीरे खत्म हो गई। मैच के आखिरी में रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन टीम को जीत नहीं दिल सके। इस तरह आरबीसी ने CSK को हराकर प्ले ऑफ में अपना नाम दर्ज किया।

Leave a Comment