Vyrl Khabar

Redmi Pad Pro 5G Launched: Price & Specifications!

Redmi Pad Pro 5G Launched: Redmi Pad Pro 5G को चीन में डुअल – सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया हैं। Redmi Pad Pro 5G 4 NM Octa – core snapdraogn 7S Gen 2 SOC द्वारा संचालित हैं। इस Redmi Pad Pro 5G में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा हैं और इसके साथ ही इसमे 8 मेगापिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा भी हैं। 5G वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन्स हैंऔर यह दो रैम और स्टॉरिज Configaration में उपलब्ध हैं। इस टैबलेट में 12.1 इंच का डिस्प्ले हैं और यह Xiaomi के HyperOS पर चलता हैं।

Redmi Pad Pro 5G Price

Redmi Pad Pro 5G Price

Redmi Pad Pro 5G की चीन में स्टार्टिंग प्राइस 6 GB + 128 GB वैरिएन्ट के लिए CNY 1,999 ( लगभग 23,000 रुपये) हैं, जबकि इस टैबलेट की दूसरी वैरिएन्ट 8 GB + 256 GB वैरिएन्ट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,600 रुपए ) हैं। यह टैबलेट Xiaomi China ऑफिसियल वेबसाईट के जरिए डार्क ग्रे कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Redmi Pad Pro 5G Specifications & Features

Redmi Pad Pro 5G Specifications & Features

बात करे अगर इस Redmi Pad Pro 5G Specifications & Features की तो यह टैबलेट Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस हैं, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256 GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टॉरिज के साथ जोड़ा गया हैं। यह टैबलेट Android-14 आधारित Xiaomi के HyperOS के साथ आता हैं। Redmi Pad Pro 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000 mAh की बैटरी हैं। इसका वजन 566 ग्राम हैं और इसका माप 280 x 181.85 x 7.52 मिमी हैं। इस टैबलेट में डॉलबी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर मिलते हैं।

Redmi Pad Pro 5G के बारे में ढेर सारी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को जानने के लिए नीचे दिए गए Table को जरूर पढे।

Redmi Pad Pro 5G Specifications & Features
PLATEFORM
Oparating SystemAndroid 14, HyperOS
ChipsetQualcomm SM7435-AB Snapdrgon 7s Gen 2 (4 nm)
CPUOcta-core (4×2.40 GHz Cortex A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55)
GPUAdreno 710
DISPLAY
TypeIPS LCD, Dolby Vision
Refresh Rate120 Hz
Brightness600 nits
Size12.1 inches, 424.5 cm2
Resolution1600 x 2560 pixels, 16:10 Ratio
ProtectionCorning Gorilla Glass 3
BATTERY
Type10,000 mAh, Non-Removable
Charging Support33W wired, PD3.0, QC3
USB Type-CYes
CAMERA
Resolution8MP, Primary Camera
FlashYes, LED Flash
Shooting ModesHigh Dynamic Range Mode (HDR)
Camera featuresDigital Zoom
Custom Watermark
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
1280×720 @ 30 fps
NETWORK & CONNECTIVITY
Network Support5G not Supported in India
Voice CallingYes
Wi-Fi FeaturesWi-Fi Direct
BluetoothYes, v5.2
USB ConnectivityMass Storage device, USB charging
STORAGE
Internal Memory128GB
Expandable MemoryYes, Up to 1.5 TB
DESIGN
Height280 mm
Width181.85 mm
Thickness7.52 mm
Weight571 gram
Build materialBack: metal
Coloursdark grey, Smoke grey, Shallow Bay Blue
SPECIAL FEATURES
Other SensorsLight Sensor, Accelerometer, Gyrscope
Redmi Pad Pro 5G Specifications & Features

Redmi Pad Pro 5G Camera

बात करे अगर Redmi Pad Pro 5G के कैमरा के बारे में हम आपको यह बता दे कि इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेन्सर और इसके साथ LED फ्लैश पैनल दिया गया हैं। और Redmi Pad Pro 5G के फ्रन्ट में भी 8 मेगा पिक्सेल का सेन्सर दिया गया हैं।

Redmi Pad Pro 5G Display

Redmi Pad Pro 5G Display

यदि बात करे हम Redmi Pad Pro 5G के डिस्प्ले कि तो आपको यह बता दे कि इस टैबलेट का स्क्रीन साइज़ 12.1 इंच की LED Screen के साथ दी गई हैं। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं और Resolution 1600 x 2560 pixels, 16:10 Ratio हैं। Redmi Pad Pro 5G टैबलेट में 600 निट्स का पीक ब्राइट्निस हैं। इस टैबलेट के डिस्प्ले पर कॉर्नीग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई हैं।

Leave a Comment