BYD Seal EV Launched: BYD सील इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में बहुत जल्द ही लॉन्च होने वाला हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BYD Seal EV Car को भारत में 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था , और ऐसा ही आशा किया जा रहा हैं। आज में BYD Seal EV India Launch के बारे में पूरी जानकारियाँ बताने वाला हूँ , तो आप हमारे साथ इस Post के अंतिम चरम तक बने रहे ताकि आपको इस BYD Seal EV Car की पूरी की पूरी अच्छी और सच्ची जानकारियाँ ले पाए ।
📖Table of Contents
आपका स्वागत है मेरे इस BYD Seal EV India Launch मजेदार आर्टिकल में ! मै आपकी जानकारी के लिए यह बात दूँ कि BYD एक चीनी कंपनी हैं , जो की लग्जरी गाड़ियों का निर्माण करती हैं। तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में रहें कि मै आपको इस car के Launch Date से लेकर Booking Date और Price सब Details इस Artical में बताने वाला हूँ।
BYD Seal EV India Launched
BYD सील इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में बहुत जल्द ही लॉन्च होने वाला हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार BYD Seal EV Car को भारत में 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था। वैसे तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि BYD Seal EV की Pricing 50 लाख से 70 लाख के बीच हो सकती हैं। जिसमें तीन वेरीनट्स होंगे और तीनों वेरिएंट्स में अलग – अलग कीमत होंगी ।
Variant | Expected Price (ex-showroom) |
Dynamic Range | Rs 50 lakh |
Premium Range | Rs 60 lakh |
Performance | Rs 70 lakh |
BYD Seal EV India Launched and Booking
BYD Seal EV India में बुकिंग बहुत जल्दी ही शुरू होने वाली हैं। आशा किया जा रहा हैं की BYD Seal EV Car के 5 March 2024 को Launch होने के बाद या फिर उसके एक दिन पहले यानि की 4 March 2024 से भी इस car की बुकिंग होने की शुरुआत हो गई हैं । हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि इस कार की बुकिंग आप आसानी से घर बैठे भी कर सकते हैं इसकी official वेबसाईट पर जाकर Online बुकिंग कर सकते हैं।
BYD Seal EV Specifications and Features
वैसे रिपोर्ट के अनुसार , BYD Seal EV एक 5 Seat वाली गाड़ी हैं जो BMW i4 और Tesla Model 3 के खिलाफ ग्लोबल लेवल पर उतरती हैं । लेकिन भारत में अभी किसी से इसका सीधा टक्कर में नहीं उतर हैं यह Car ! वैसे तो इस गाड़ी की कीमत को देखते हुए , Hudai Ionic 5 और Kia EV6 के खिलाफ उतार जाएगा । जिसकी शोरूम की कीमत 50 लाख से स्टार्टिंग होगी । जिसमे तीन वेरिएंट्स होने की आशा की जा रही हैं।
BYD Seal (Expected) | Hyundai Ioniq 5 | Kia EV6 |
Rs 50 lakh to Rs 70 lakh | Rs 45.95 lakh | Rs 60.95 lakh to Rs 65.95 lakh |
BYD Seal EV Car की लंबाई 4.8 मीटर हैं , ऊंचाई 1.46 मीटर हैं , चौड़ाई 1.87 मीटर हैं। अगर इस गाड़ी की क्षमता की बात की जाए तो BYD Seal EV गाड़ी की इंजन 400 लीटर की बड़ी ईंधन टैंक की क्षमता रखती हैं। इसके अतिरिक्त , इसके Front में 50 लीटर का भंडार प्रदान किया जाता हैं ।
Specification | Description |
---|---|
Drive Setup | Entry and mid-level variants: Single motor, RWD. Top variant: Dual motor, AWD. |
Charging Time | 30-80% in 26 mins using DC fast charging (up to 150 kW). |
Features | 15.6″ touchscreen, 10.25″ digital display, heated/ventilated seats, panoramic roof, wireless chargers, memory seats. |
Safety Features | Multiple airbags, 360-degree camera, ISOFIX anchors, ADAS: cruise control, lane-keep assist, blind-spot monitoring, auto emergency braking. |
वैसे रिपोर्ट के अनुसार , भारत में BYD Seal EV की एक ही वेरिएंट उपलब्ध होगी। जिसमें 82.5 KWh बैटरी पैक होगा , जिसको चार्ज करने के लिए 11 KW AC चार्जर भी होगा । BYD Seal EV की अच्छी भारत में रिस्पॉन्स के बाद और भी वेरिएंट उतरी जा सकती हैं ।
Specification | Dynamic Range | Premium Range | Performance |
---|---|---|---|
Battery Pack | 61.4 kWh | 82.5 kWh | 82.5 kWh |
No Of Electric Motor(s) | 1 | 1 | 2 |
Power | 204 PS | 313 PS | 560 PS |
Torque | 310 Nm | 360 Nm | 670 Nm |
WLTC-Claimed Range | 460 km | 570 km | 520 km |
यह भी पढ़ें :-
BYD Dolphin EV : जानिए डॉल्फिन की तरह दिखने वाली इस कार की कीमत भारत में कितनी हैं ।