Headset VS Headphone: आजकल हर किसी के पास हाथों – हाथ Android Phone हैं और साथ ही हर किसी पास हेडसेट या हैडफोन तो देखने को जरूर ही मिलता हैं , जिसको भी देखो वो वर्तमान समय के लेटेस्ट हेडफोन या हेडसेट महंगा से महंगा लगा कर घूम रहे हैं। क्या आपको पता हैं , हेडसेट या हेडफोन का लंबे समय से इस्तेमाल करने से आपके कोनों के साथ – साथ आपके मस्तिष्क के लिए भी दिन – पर – दिन बहुत ही Harmful बनते जा रहा हैं, और बहुत ज्यादा नुकसान भी पहुँचा रहा हैं।
📖 Contents
यह जानना सभी के लिए बहुत जरूरी है कि हमें Headset VS Headphone में से कौन हमारे लिए बेहतर हैं। आज हम इस आर्टिकल में Headset VS Headphone में से कौन सा इस्तेमाल करना सही हैं , और साथ इनकी विशेषताओं के बारे में सारी जानकारियों को आपके सामने सांझा करेंगे ।
Headset VS Headphone
पहले तो हम आपको यह बता दे कि हम इस Article में Headset VS Headphone का किसी प्रकार का Comparison नहीं कर रहे हैं , बल्कि बस हम आपको यह बताएंगे कि हेडसेट या हेडफोन में से कौन आपके स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान नहीं पहुचाएग । आपको यह बात दे कि Headset को Present Time में Earbods या Earpods कहा जा रहा हैं। हेडसेट तथा हेडफोन दोनों कई प्रकार के आते हैं , जो users अपने जरूरत के हिसाब से खरीदते हैं। आइए पहले ये जन ले की हेडसेट और हेडफोन आखिर हैं क्या ?
What is Headset
Headset : हेडसेट आमतौर पर मोबाईल फोन , लैपटॉप या और किसी अन्य गैजेट्स से Connect करके इस Headset का Use किया जाता हैं । यह गैजेट्स दो छोटे – छोटे Speakers के साथ आता हैं , जिसे हम आसानी से अपने कानों के अंदर पहनकर इसका इस्तेमाल करते हैं । हाल फिलहाल में इसी गैजेट्स को Headset के बजाय Earbods कहा जाता हैं। Headset बिना तार वाले वायरलेस डिवाइस होते हैं , जिसे चार्ज कर लंबे समय तक निरंतर Use किया जा सकता हैं। इस Device यानि की Headset का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं।
What is Headphone
आपको यह बता दे कि हैडफोन को कानों के अंदर नहीं , बल्कि कानों के ऊपर पहन जाता हैं । यह चार भागों में बँटा होता है , जिसमें ड्राइवर्स emplifire , cable , और Connecter शामिल होते हैं , हेडफोन को ज्यादातर गेमर्स और म्यूजिशियन इस्तेमाल करते हैं , यह औडियो को काफी clear सुनाने में सक्षम हैं , इसके emplifire और ड्राइवर्स के मदद से ध्वनि को मात्र में सुन जा सकता हैं।
Which is Best Between Headphones and Headset ?
जैसा की आप सब जानते होंगे कि हैडफोन और हेडसेट दोनों का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से वह कानों के साथ – साथ मस्तिष्क को भी बहुत नुकसान पहुंचाते हैं , एक्स्पर्ट्स के एक रिपोर्ट में बताया गया यहीं की हेडसेट आपको ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता हैं , क्योंकि हमलोग headset को कानों के अंदर पहनते हैं , जिसके कारण नॉइज़ induesed hearing की समस्या शुरू हो जाती हैं। इसे कान के अंदर पहनने से कानों में मौजूद दुर्लभ पदार्थो को अंदर धकेलता हैं , जिससे Ear Blockej की समस्या उत्पन्न होती हैं । इसकी ध्वनि कान के परदों पर असर करती हैं , और फूल वॉल्यूम करके सुनने पर हेडसेट कानों को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हैडफोन को use करना भी सुरक्षित नहीं हैं , लेकिन कुछ जानकारों का माने तो अगर Headset और Headphone में से किसी एक को चुनना हो तो आप Headphone को चुन सकते हैं , वो भी थोड़े – बहुत इस्तेमाल करने के लिए , और साथ ही 60% से ज्यादा वॉल्यूम करके सुनें , अगर आपके फोन का लैपटॉप में नॉइज़ canclelation का ऑप्शन हैं , तो हेडफोन का इस्तेमाल करते समय उसका उपयोग जरूर करें ।
हमने इस आर्टिकल में Headset VS Headphone में कौन सा बेस्ट हैं और किसका इस्तेमाल करें इससे संबंधित सारी जानकारी साझा की हैं। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो कमेन्ट करके हमें जरूर बताए और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करे।