HERO Mavrick 440 Price in India: भारत की Popular Bike निर्माता कंपनी हीरो अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए अपनी एक और दमदार Bike Launch कर रही हैं , जिसका नाम HERO Mavrick 440 । इस बाइक की बुकिंग स्टार्ट हो गई हैं , और अप्रैल 2024 से Delivery भी Start हो जाएगी। इस ब्लॉग में हम इस दमदार बाइक से सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिसमें HERO Mavrick 440 Price in India, Specifications and Features जैसे महत्वपूर्ण बातों को बताएंगे , तो अंत तक बने रहे।
📖Table of Contents
HERO Mavrick 440 Price in India
हीरो मोटोकार्प की Hearly Davidson X440 bike के आधार पर तैयार की गई हैं। HERO Mavrick 440 के अगर कीमत की बात करें तो इस बाइक के टोटल तीन वेरिएंट्स बाजार में उतरे जाएंगे , जिनकी कीमतें भी अलग -अलग होगी। इसके बेस मॉडल की कीमत 1,99,000 रुपये , Top modal की प्राइस 2,24,000 रुपये और मिड की कीमत 2,14,000 रुपये हैं । सभी कीमतें एक्स शोरूम (दिल्ली ) कीमतें हैं।
अगर आप चाहे तो इस बाइक को Bank loan के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। जिसमें आपको बैंक बाइक खरीदने के लिए लोन देगा। यह लोन आपको 6% सालाना ब्याज दर पर 3 साल की समयावधि के लिए मिलेगा।
HERO Mavrick 440
हीरो मोटोकार्प की Hearly Davidson X440 बाइक के आधार पर तैयार की गई हैं, HERO Mavrick 440 बाइक जल्द ही नजर आएगी । जिसके तीन वेरिएंट्स बेस , मिड और टॉप हैं । ये एक प्रीमियम लुक और दमदार इंजन वाली बाइक हैं , जो राइडर को कम्फर्ट riding देने में Help करती हैं , तो चलिए दमदार माइलिज और एडवांस फीचर्स से लेस इस बाइक के बारे सम्पूर्ण जानकारी Share करेंगे।
HERO Mavrick 440 Booking
HERO Mavrick 440 Booking शुरू कर दी गई हैं, और इसकी delivary अप्रैल महीने से शुरू भी हो जाएगी। इसकी बुकिंग के लिए आपको इस बाइक के Official Website और अपने नजदीकी डीलर से कर सकते हैं । अगर आपके पास इस Bike के लिए अभी पर्याप्त राशि नहीं है तो आप इस Bike को Finence पर भी ले सकते हैं । जिसके लिए आपको न्यूनतम 20 हजार से 25 हजार रुपये तक पेमेंट करना होगा।
HERO Mavrick 440 Features
यदि बात करें HERO Mavrick 440 बाइक के फीचर्स के बारे में तो यह दमदार BIKE 440 cc के सिंगनल सिलेंडर से लेस हैं , जो एयर – कूल्ड Technology के आधार पर काम करता हैं। जो 6000 RPM पर 36 NM का पीक Torque जेनरैट करता हैं ।
इसके फीचर्स में वेट टाइप , मूलती प्लेट , असिस्ट एण्ड स्लीपर क्लच वाला 6 स्पीड गियर बॉक्स उपयोग किया गया हैं। बाजार में Best Mileage Bikes की ज्यादा संख्या नहीं जिसके चलते खरीददारों के पास Electric Bikes के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता हैं , लेकिन HERO Mavrick 440 में 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलिज औसत रहेगा।
Bike Name | HERO Mavrick 440 |
Price | 1,99,000 |
Top Speed | 110 – 150 Kmph |
Fuel Tank | 13.5 L |
Displacement | 440 cc |
Power | 27 bph @ 6000 rpm |
Torque | 36 Nm @ 4000 rpm |
Start Type | Digital |
Tripmeter Type | Digital |
Overall Length | 2100 mm |
Colours | Arctic White , Fearless Red , Celestial Blue , Phantom Black , Enigma Black |
Braking System | Dual Channel ABS |
Disclaimer : – इस Post में हमने HERO Mavrick 440 Bikes से जुड़ी सारी जानकारियों जैसे की इस दमदार बाइक के फीचर्स , स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और माइलिज आदि कई पॉइंट्स को विस्तारित रूप से कवर किया हैं । और सम्पूर्ण जानकारियों हमने गूगल से Help लेकर एकत्रित की हैं । अगर इस पोस्ट में कोई भी या किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई हो तो आप हमें बेझिझक सूचित करें । और अगर ये लेख आपको अच्छा लगे तो इस लेख अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद !!