Vyrl Khabar

Rajasthan University Announces 2024 BEd 2nd year exam results: यहाँ से देखिए ”परिणाम को कैसे डाउनलोड करे” !

Rajasthan University Announces 2024 BEd 2nd year exam results: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BEd 2nd year परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। इस रिजल्ट की घोषणा आज यानि की 01 अक्टूबर 2024 को घोषणा की गई हैं। जिस भी उम्मीदवार BEd 2nd year परीक्षा को दिया होगा उसे अब, और भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BEd 2nd year 2024 का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाईट घोषित कर दिया हैं।

Rajasthan University Announces 2024 BEd 2nd year exam results

आपके जानकारी के लिए मैं यह बता दूँ की आपको BEd 2nd year 2024 रिजल्ट को चेक करने में कोई परेशानी नहीं होने वाली हैं, क्योंकि आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी जाएगी कि आखिर कैसे BEd 2nd year 2024 रिजल्ट को चेक किया जाएगा। तो चलिए आगे की जानकारी आपके के साथ शेयर करते हैं ।

How to Check BEd 2nd year 2024 Result

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 1 अक्टूबर 2024 को BEd 2nd year 2024 इग्ज़ैम के रिजल्ट को जारी कर दिया हैं। और जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए थे वो नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर वो अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। और जरूरी बात ये की उम्मीदवार को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उनका नाम और रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

How to Check  BEd 2nd year 2024 Result

Step 1. सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाईट https://result.uniraj.ac.in/ पर जाना होगा ।

Step 2. उसके बाद ”main exam” ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Step 3. “मुख्य परीक्षा” के अंतर्गत, “स्नातक” वाले ऑप्शन को चुनें।

Step 4. स्नातक कार्यक्रमों की सूची से  ”Education” वाले ऑप्शन को चुने।

Step 5. अपने परीक्षा वर्ष के आधार पर ”BEd 2nd year 2024” वाले ऑप्शन को चुने।

Step 6. अब, दिए गए खाली जगह में उम्मीदवार अपना नाम और अपना परीक्षा रोल नंबर भरे।

Step 7. अब, अपना परिणाम देखने के लिए ”Search” बटन पर क्लिक करे ।

Step 8. अब, आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो कर रहा होगा , जहां से आप प्रिन्ट ऑप्शन पर क्लिक कर आप इसका एक फोटोकापी भी रख ले , जो भविष्य आपको काम आएगा।

https://youtu.be/-Gwo55QNPq0?si=lK5BnA36iR8BPcz6

Leave a Comment